एमपी में सागर के परसोरिया स्थित मौलाना आजाद स्कूल के निरीक्षण में कई बड़ी अनियमितताएं पाई गईं, जिनमे यहां चल रहा मदरसा भी शामिल था जिसकी कोई परमीशन नहीं ली गई थी। स्कूल के नाम पर अवैध मदरसा संचालित पाया गया, जहां 350 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल की मान्यता आठवीं तक है, लेकिन नौवीं और दसवीं के छात्र भी यहां मिले। संचालित मदरसे की कोई मान्यता नहीं है। मप्र बाल संरक्षण आयोग की टीम ने जब परसोरिया के माध्यमिक शिक्षा तक मान्यता प्राप्त निजी मौलाना आजाद स्कूल का निरीक्षण किया तब पता चला की यंहा आठ बच्चे ऐसे मिले, जिनके माता-पिता नहीं है। और बच्चो को जबरन सुबह उठाकर नमाज पढ़वाई जा रही थी | बाल आयोग ने अवैध मदरसे की की शिकायत राज्य सरकार और पुलिस से की है |
सागर में निजी स्कूल में चल रहा था मदरसा, अवैध मदरसे में मिला इबादत घर – वजूखाना
RELATED ARTICLES