Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशMP NEWS:हादसा : तेज रफ्तार दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत,चालक जलकर हुआ...

MP NEWS:हादसा : तेज रफ्तार दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत,चालक जलकर हुआ खाक,पुलिस जांच में जुटी

बड़ामलहरा के बक्सवाहा थाना अंतर्गत ग्राम मडदेवरा से दिल दहला देने वाली घटना घटित हो गयी है ।जिसमे तेज रफ्तार दो ट्रक आमने-सामने टकरा गये जिससे एक ट्रक में आग लग जाने से उसमें फंसा ट्रक चालक जलकर खाक हो गया ।

देर रात ग्राम मडदेवरा मैं आमने-सामने से तेज रफ्तार दो ट्रक टकरा गए… एक ट्रक में लोहे की पाइप थे और दूसरे ट्रक में खाली बोरियां भरी हुई थी।  दोनों ट्रक की भिड़ंत इतनी तेज थी कि बोरी से भरे आयशर ट्रक ने आग पकड़ ली और वह ट्रक पलट गया जिससे मौजूद चालक ट्रक के अंदर फंस गया और आग की चपेट में आने से जलकर वह खाक हो गया। इस ह्रदय विदारक घटना की जानकारी लगते ही बकस्वाहा थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को ने ट्रक क्रमांक यू पी 51 BT 4810 के साथ दो युवक आरोपी रिजवान खान, रफीक खान उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चकहैवतपुर थाना विन्दकी जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश को मौके से गिरफ्तार किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments