Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeमनोरंजनभारतीय सिनेमा के लिए एक अच्छी खबर, ऑस्कर समिति में शामिल होने...

भारतीय सिनेमा के लिए एक अच्छी खबर, ऑस्कर समिति में शामिल होने के लिए इन्हें मिला न्योता…

बॉलीवुड जगत के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) समेत कई एक्ट्रेस ऑस्कर समिति में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज यानी ऑस्कर ने क्लास ऑफ 2024 की गेस्ट लिस्ट जारी कर दी है. भारत की तरफ से इस सूची में कई नाम शामिल हैं, जिन्हें ऑस्कर समिति में शामिल होने का न्योता दिया गया है. अगर कलाकार इस निमंत्रण को स्वीकार कर लेते हैं तो उन्हें अगले साल होने वाले अकादमी पुरस्कार के लिए वोट देने का अधिकार मिल जाएगा. अकादमी के नियमों के मुताबिक, सदस्‍य बनने के लिए जिनका चयन होता है, उनकी योग्‍यता उनके काम के प्रकार के आधार पर होती है. सिनेमा-संगीत की दुनिया में उनके योगदान को देखते हुए यह निमंत्रण भेजा जाता है. हर साल नए सदस्य शामिल होते हैं.

भारत से इन हस्तियों को मिला निमंत्रण

इस प्रतिष्ठित सूची में 19 विजेताओं सहित 71 ऑस्कर नामांकित व्यक्ति शामिल हैं. शबाना आजमी, एसएस राजामौली, उनकी पत्नी रमा राजामौली और निर्माता रितेश सिद्धवानी के के अलावा सिनेमैटोग्राफर रवि वर्मन, फिल्म निर्माता रीमा दास और ‘नाटू नाटू’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित को भी निमंत्रण दिया गया है. अब अगर ये सभी आमंत्रित लोग निमंत्रण स्वीकार कर लेते हैं तो अकादमी की कुल सदस्यता बढ़कर 10,910 हो जाएगी और 9,000 से अधिक लोग वोट देने के पात्र होंगे.

शबाना 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं

शबाना हिंदी सिनेमा की उन अदाकाराओं में शामिल हैं, जिन्होंने अपने करियर में मसाला फिल्मों के साथ आर्ट सिनेमा में भी खूब काम किया है. किरदार की चुनौतियों का सामना करना उनकी विशेषता रही है. यही वजह है कि पिछली बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र के साथ लिपलॉक सीन फिल्माने में भी उन्होंने परहेज नहीं किया. 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं शबाना आखिरी बार फिल्म ‘घूमर’ में दिखी थीं.

क्या बोले अकादमी के CEO?

अकादमी के CEO बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यांग ने इस घोषणा पर अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा, “हम अकादमी में इस साल के नए सदस्यों का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. दुनियाभर के इन उल्लेखनीय प्रतिभाशाली कलाकारों और पेशेवरों ने फिल्म निर्माण पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है. बता दें कि अकादमी ने 2024 में ऑस्कर का आयोजन करने वाले संगठन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के 487 कलाकारों और अधिकारियों को निमंत्रण दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments