Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशजहरीले जीव के काटने से युवक की मौत, मृतक की बहनों ने...

जहरीले जीव के काटने से युवक की मौत, मृतक की बहनों ने अर्थी पर बांधी राखी

रायसेन जिले के बेगमगंज के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव मढिया गुसाई एक हृदय विधारक घटना सामने आई है। जहां पर सोमवार रक्षाबंधन के दिन एक किसान युवक अपनी मवेशियों को चारा लाने खेत पर गया था। चारा काटते समय गोहेरा नामक जीव ने युवक के पैर में काट लिया। जब युवक ने देखा कि मुझे काटने वाला जीव गोहेरा है। तब उसने हसिए से अपने पैर की चमड़ी को छील दिया और वहां से वह घर आ गया। घटना के बारे में परिजनों को जानकारी लगते ही परिजन बगैर विलंब किए हुए निजी वाहन से सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए लेकर पहुंचे।उपचार के बाद कुछ देर तक युवक ठीक रहा आज सुबह 4:00 बजे युवक की हालत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौत हो गई।

आपको बता दें मृतक युवक कल्याण यादव पिता सरयू प्रसाद यादव निवासी मढिया गुसांई का रहने वाला था सबसे दुखद तो यह बात हुई की बहनों से राखी बंधवाने से पूर्व ये घटना हुई थी। जब आज युवक की लाश घर पर पहुंची तो परिजनों समेत उसकी बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था। घर से अर्थी उठने से पहले मृतक की बहिनों ने भाई को अर्थी पर राखी बांध कर अंतिम विदाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments