Saturday, September 14, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशCRIME NEWS: प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने घर में घुसकर युवती...

CRIME NEWS: प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, जाने पूरी खबर

एक युवक ने घर में घुसकर युवती को गोली मार दी। बीच-बचाव में आई युवती की मां पर भी फायर कर दिया। दोनों को घायल हालत में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि घायल मां का इलाज सिविल अस्पताल भेरुंदा मे जारी है।
मामला बुदनी के भेरुंदा का है। वारदात रविवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। आरोपी ने भेरुंदा के नारायण सिटी निवासी इंदरसिंह कीर के घर में घुसकर 3 फायर कर दिए। मां-बेटी की चीख पुकार सुनकर जब आसपास के लोग वहां आए, तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। घटना के समय घर पर युवती की बड़ी बहन और छोटा भाई भी मौजूद था। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दल का गठन कर उसके गांव रवाना किया है।
वहीं एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि रात 8 बजे रेहटी निवासी प्रभु दायमा आया और उसने घर में मौजूद 20 वर्षीय युवती पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि दोनों में 02 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ओर दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं।
वहीं युवती के पिता इन्दरसिंह ने बताया कि एक तरफा प्रेम था, वही बार-बार मे बेटी को परेशान करता था, इसको लेकर मेरी बेटी द्वारा उक्त युवक पर थाने मे  एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments