इंदौर | CRIME NEWS: इंदौर की विजयनगर पुलिस ने एप्पल की नकली एसेसरीज बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, बड़ी मात्रा में एप्पल की नकली एसेससरी जप्त की और पूरे मामले में छह दुकान संचालकों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया है।
पिछले दिनों विजयनगर पुलिस को एप्पल कंपनी के मैनेजर विशाल जड़िया ने इस बात की जानकारी दी थी कि आपके थाना क्षेत्र की 6 से अधिक दुकानों से एप्पल कंपनी से संबंधित नकली एसेसरीज उपभोक्ताओं को बेची जा रही है इसी सूचना के आधार पर इंदौर की विजयनगर पुलिस ने विजयनगर क्षेत्र में मौजूद बालाजी मोबाइल शॉप, गुरु मोबाइल शॉप, अपेक्स मोबाइल शॉप , m2h मोबाइल शॉप से नकली समान बेचा जा रहा.
इस दौरान जांच पड़ताल के दौरान बड़ी मात्रा में एप्पल कंपनी के मोबाइल से संबंधित विभिन्न तरह की एसेसरीज जिसमें चार्जर मोबाइल कवर व अन्य एसेसरीज को एप्पल कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा था.तथा इस पूरे मामले में पुलिस ने इन सभी दुकानों से बड़ी मात्रा में एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज जप्त की , तो पूरे ही मामले में दुकान संचालकों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत तहत भी प्रकरण दर्ज किया है, और पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है वहीं जिन दुकान संचालकों के वहां पर बड़ी मात्रा में एप्पल कंपनी की नकली एसेससरी जप्त की हुई है वह दिल्ली से इन एसेसरीज को बुलवाते थे और फिर उसे इंदौर में एप्पल कंपनी के नाम से बेच दिया करते थे , फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस मोबाइल दुकान के संचालकों से पूछताछ भी कर रही है और जल्द ही पुलिस और दुकान संचालकों के खिलाफ भी इस तरह की करवाई कर सकती है।