Saturday, October 12, 2024
Google search engine
Homeछत्तीसगढ़सावधान ! DJ की तेज आवाज से शख्स को हुआ ब्रेन हेमरेज,...

सावधान ! DJ की तेज आवाज से शख्स को हुआ ब्रेन हेमरेज, फटी दिमाग की नस

सावधान ! छत्तीसगढ़ में डीजे की तेज आवाज की वजह से एक युवक को ब्रेन हेमरेज हो गया. मामला सरगुजा जिले का है. जहां पर डीजे ऑपरेटर संजय जायसवाल पिछले कुछ समय से गणेश पूजा में डीजे बजा रहा था. इसी  दौरान संजय को अचानक चक्कर आ गया. जिसके बाद परिजन संजय को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए. वहां डॉक्टरों ने बताया कि संजय के सिर में खुन का थक्का जम गया है. डीजे की तेज आवाज के कारण ब्रेन हेमरेज का शिकार हो गए हैं. रायपुर में संजय के ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है. 

85 डेसीबल का साउंड लेवल है खतरनाक 
संजय को जब अंबिकापुर के हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टरो ने सिटी स्केन किया.  उन्होंने ब्रेन की नस फटने की बात बताई. इसके बाद संजय के बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया. जहां संजय का इलाज चल रहा है. डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 60 से 70 डेसीबल का साउंड लेवल मानव शरीर के लिए सही होता है. लेकिन अगर साउंड लेवल 85 डेसीबल से ऊपर चला जाए तो इससे मानव को किसी भी तरह की मंभीर बिमारी होने का खतरा होता है. 

डीजे की आवाज के बीच रहते था संजय
संजय के परिजनों ने बताया कि संजय अक्सर डीजे के तेज आवाज के बीच मे ही रहते हैं. घटना वाले दिन भी संजय डीजे की तेज आवाज के बीच में थे. शायद डीजे की तेज आवाज से संजय की ब्रेन की नस मे चोट आ गई. बता दें संजय के बेटे ने ब्रेन हैमरेज की वजह डीजे की तेज आवाज नहीं माना है. ऐसा इसलिए  क्योंकि तेज आवाज में डीजे बजाना मना हैं. 

तेज अवाज में डीजे बजाने के खिलाफ हो कार्रवाई
अगर संजय के ज्यादा तेज अवाज में डीजे बजाने की बात सामने आती है तो उन पर कार्रवाई भी हो सकती हैं. बता दें डीजे के मालिक संजय जायसवाल ही हैं. राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. गुप्ता ने एसपी सरगुजा से मुलाकात की. उन्होंने ध्वनि प्रदूषण के खतरों के प्रति आगाह किया और इस पर कार्रवाई की मांग की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments