Saturday, September 14, 2024
Google search engine
Homeदेश-विदेशBANK HOLIDAYS : सितंबर में केवल इतने दिन ही खुलेंगे बैंक

BANK HOLIDAYS : सितंबर में केवल इतने दिन ही खुलेंगे बैंक

Bank Holiday List:  अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और तीन दिन बाद सितंबर का महीना शुरू होने वाला है. हर महीने की तरह September 2024 में भी कई बड़े बदलाव (Rule Change) देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही बैंकों में भी बंपर छुट्टियां रहेंगी. अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, अगले महीने में आधे दिन तो बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी यानी कोई बैंकिंग काम-काज नहीं होगा. आइए देखते हैं भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की Bank Holiday लिस्ट में किस-किस दिन छुट्टी घोषित है.

छुट्टी के साथ हो रही सितंबर की शुरुआत

सितंबर महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ होने वाली है. दरअसल, 1 सितंबर 2024 को रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के चलते देशभर में बैंक ब्रांच बंद रहेंगी. इसके अलावा अगले महीने कई राज्यों में प्रमुख त्योहार भी हैं, जिनके चलते संबंधित राज्यों में Bank Holiday घोषित किया गया है. इसमें प्रमुख तौर पर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), First Onam और बारावफात शामिल हैं.

RBI वेबसाइट पर देखें पूरी लिस्ट

बैंकों में घोषित की गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है, या फिर आप (https://rbi.org.in/Scripts/ HolidayMatrixDisplay.aspx) इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं. सितंबर में पड़ रहे इन 15 बैंकिंग हॉलिडेज में दूसरे व चौथे शनिवार के साथ ही रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. केंद्रीय बैंक द्वारा ये घोषित अवकाश विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं, क्योंकि विभिन्न राज्यों में होने वाले आयोजनों या पर्वों के आधार पर ये हॉलिडे लिस्ट तैयार की जाती है.

ऑनलाइन निपटा सकते हैं बैंकिंग काम

बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24×7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments