Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशBhopal News: सिटी बस में दिखा गुंडों का आतंक, कंडक्टर-ड्राइवर के साथ...

Bhopal News: सिटी बस में दिखा गुंडों का आतंक, कंडक्टर-ड्राइवर के साथ मारपीट, CCTV कैमरे में घटना रिकॉर्ड

Bhopal News: राजधानी में लगातार बदमाशों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला भोपाल की सिटी बस से सामने आया है। जहां पर दो बदमाशों ने जबरन बस में घुसकर ड्राइवर और कंडक्टर के साथ जमकर मारपीट की। इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है।

बता दे भोपाल में चलने वाली बीसीएलएल की बस रातीबड़ की तरफ जा रही थी, तभी सूरज नगर के पास दो बदमाश सफेद कलर की एक्टिवा वाहन से आए और बस के अंदर घुस गए। इसके बाद बदमाशों ने महिलाओं के सामने ड्राइवर और कंडक्टर के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें चालक की नाक से खून आ गया।

बस में इस तरह अचानक घटना देखकर बस में बैठी महिलाएं और अन्य यात्री दहशत में आ गए। हालांकि कंडक्टर ने दोनों बदमाशों का सामना किया और उन्हें मारकर भगा दिया। चालक कृष्ण पाल सिंह द्वारा बताया गया कि बस में महिला आरक्षित सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था, जिसे मेरे द्वारा वहां से उठने के लिए कहा गया था इसके कुछ देर में ही सूरज नगर के पास शाम 7 बजे मेरे साथ दो लोगों ने मारपीट कर दी।

बता दे राजधानी भोपाल में बीते कई दिनों से गुंडे बदमाशों के कारनामे सामने आ रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में लगातार मोबाइल छीनने की घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की जगह सिर्फ मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करती है और अब बस में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments