Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeदेश-विदेशBIG BREAKING : दिल्ली IGI एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, टर्मिनल – 1...

BIG BREAKING : दिल्ली IGI एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, टर्मिनल – 1 पर छत का हिस्सा गिरने से 6 घायल, उड्डयन मंत्री बोले- पूरी नजर है

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर आज सुबह बड़ी घटना हो गई। अचानक छत का ऊपरी हिस्सा गिर गया। मौके पर पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची हुई है। इस हादसे में अब तक 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं तो वहीं 1 व्यक्ति गाड़ी के अंदर फंसने के बाद निकाला गया है।

टर्मिनल 1 में छत का एक हिस्सा गिरने से इस हादसे में अब तक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अभी भी गाड़ी के अंदर फंसा हुआ था जिसे बाद में बाहर निकाला गया और उसका भी इलाज चल रहा है। इसकी पुष्टि फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने की है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। इस हदसे में कई गाड़ियों का नुकसान भी हुआ है।

चारों घायलों को अस्पताल भेजा गया
दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल1 पर हुए हादसे के बाद से लोगों को निकाले जाने के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाने का काम शुरू है। चौथे घायल को भी निकालकर अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में कुल 06 लोग अभी तक घायल हुए हैं।
टर्मिनल 1 में हुए हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारी हादसे पर पूरी नजर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत बचाव का काम जारी है। बता दें कि एहतियात के तौर पर अभी टर्मिनल 1 से सारी उड़ानों को रोक दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments