BIG NEWS : शिवपुरी में तीन बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। शनिवार सुबह तीनों ही बच्चे खेलते-खेलते बस्ती से बाहर आए और गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगे। इसी दौरान गहराई में चले जाने पर तीनों डूब गए। परिजन उन्हें निकालकर निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों की उम्र 8 से 10 साल थी। 10 साल का बालक 6 बहनों में इकलौता भाई थी।
घटना जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के निवोदा गांव में बंजारा समाज की बस्ती की है। शिवपुरी के निजी अस्पताल में बच्चों को मृत घोषित करने के बाद परिजन शवों को घर ले आए। जबकि उन्हें जिला अस्पताल जाने को कहा था। परिजन बच्चों का पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते हैं।
सूचना के बाद कोलारस एसडीओपी विजय यादव, एसडीएम और तहसीलदार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजन को समझाया, लेकिन वे पोस्टमॉर्टम कराने को राजी नहीं हुए। बाद में खुद कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी गांव पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया, साथ ही परिजन से चर्चा कर पोस्टमॉर्टम के लिए कहा, लेकिन फिर भी परिजन राजी नहीं हुए। इसके बाद कोलारस स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. विवेक शर्मा को बुलाया गया। उन्होंने तीनों बच्चों की फॉर्मल ऑटोप्सी रिपोर्ट तैयार की। फिर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कहा गया।