Saturday, October 12, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशBJP SADASYATA ABHIYAN : पेड़ पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने दिलवाई बीजेपी की...

BJP SADASYATA ABHIYAN : पेड़ पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने दिलवाई बीजेपी की सदस्यता, कारण जान रह जाएंगे हैरान

BJP SADASYATA ABHIYAN : सीधी। बीजेपी का सदस्यता अभियान दूसरे चरण में चल रहा है. 24 सितंबर को पहले चरण का सदस्यता अभियान समाप्त हो गया है. जिसके बाद दूसरा चरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से शुरू हुआ है. सीधी जिले की बात करें तो यहां भी बीजेपी कार्यकर्ता सदस्य बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं लेकिन हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता पेड़ पर चढ़कर बीजेपी के लिए सदस्य बना रहे हैं.

सदस्य बनाने पेड़ पर क्यों चढ़े कार्यकर्ता

सीधी में बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को भाजपा का सदस्य बनने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में खेत खलिहान में मजदूरों के साथ बैठकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सदस्य बना रहे हैं. यहां के कार्यकर्ताओं की कई तस्वीर ऐसी भी सामने आईं हैं जिसमें वे झंडा लेकर पेड़ पर चढ़े नजर आ रहे हैं. दरअसल मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के कारण वे पेड़ पर चढ़ गए ताकि नेटवर्क मिल सके और बीजेपी की ऑनलाइन सदस्यता पूरी करवा सकें. ऑनलाइन सदस्यता के चलते मोबाइल नेटवर्क जरूरी है और कार्यकर्ताओं को नेटवर्क खोजने के लिए ऊंचाई वाली जगह चाहिए इसलिए वे पेड़ पर चढ़ गए.

15 से 20 गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या

सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी में करीब 15 से 20 गांव ऐसे हैं जहां आज भी नेटवर्क नहीं है, या है भी तो बहुत कम नेटवर्क रहता है. यहां 90% जनसंख्या आदिवासियों की है. यहां आदिवासियों के अलावा दूसरी जाति के लोग बहुत कम ही हैं. ऐसे में कार्यकर्ता नेटवर्क ना होने वाले गांवों में ऊंचे स्थान पर जाकर नेटवर्क को तलाशते हैं और फिर लोगों को सदस्य बनाने के लिए पेड़ पर चढ़कर अपने टारगेट को पूरा कर रहे हैं. वायरल हो रही फोटो कुसमी के ग्राम पोड़ी की है यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन भाजपा कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के लिए पहुंचे थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments