BREAKING : रतलाम। नवरात्रि पर्व के साथ ही प्रदेश भर में गरबों के आयोजनों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. गरबा आयोजन को लेकर बीते एक महीने से चर्चाओं का दौर जारी है. कहीं गौ मूत्र छिड़काव की बात कही गई, तो कहीं तिलक लगाकर पंडाल में प्रवेश की बात कही जा रही है. इन सब के बीच मध्यप्रदेश के रतलाम शहर काजी ने मुस्लिम समाज के युवक-युवतियों से पत्र लिखकर अपील की है कि वह गरबा में न जाए.
रतलाम शहर काजी मोलवी सय्यद अली साहब ने एहम गुजारिश पत्र में लिखा कि तमाम रतलाम की मुस्लिम आवाम से पुरखुलूस गुजारिश है कि मुस्लिम नौजवान, मुस्लिम मा, और इस उम्मत की बाहया बेटिया नवरात्री पर्व पर न ही मेले में जाए और न ही गरबा दखने जाए. वक्त और हालत को मद्देनजर रखते हुए अपने घरों में रहे. बाजार, मेलो में घूमना दीन-ए-इस्लाम में जाइज नहीं है, लिहाजा ऐसे गैर दीनी मामलात से सख्ती से बचा जाये. यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो वही भोपाल के दशहरा जंबूरी मैदान एक फ्लेक्स लगाया गया है। जिसमें लिखा है सिर्फ हिन्दुओं को गरबा में आने की इजाजत है।