Wednesday, February 19, 2025
Google search engine
Homeछत्तीसगढ़CG BREAKING : गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 नक्सली ढेर, 10...

CG BREAKING : गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 नक्सली ढेर, 10 के शव बरामद, एसपी ने की पुष्टि

CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच पिछले तीन दिनों से चल रही मुठभेड़ में अब तक 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, जिनमें महिला और पुरुष दोनों ही शामिल हैं। यह मुठभेड़ कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में रविवार रात से सोमवार रात तक लगातार चल रही थी, जो अब भी जारी है।

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही गरियाबंद पुलिस द्वारा विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसकी निगरानी जिले के एसपी निखिल राखेचा द्वारा की जा रही थी। एसपी राखेचा ने बताया कि उनकी टीम 19 जनवरी को क्षेत्र में सर्चिंग के लिए गई थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने कहा कि यह अभियान नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार जारी रहेगा।

इस ऑपरेशन में गरियाबंद कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। घायल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दो महिला नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली थी, लेकिन अब तक यह संख्या बढ़कर 10 से अधिक हो गई है। मृत नक्सलियों में माओवादियों के वरिष्ठ कैडर के सदस्य भी शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है।

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिनमें SLR राइफल जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी शामिल हैं। साथ ही, माओवादियों से जुड़े अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं।

नक्सल विरोधी इस सर्च ऑपरेशन में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30, कोबरा 207, CRPF की 65 और 211 बटालियन, और SOG नुआपाड़ा की संयुक्त टीम शामिल है। इन टीमों ने कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में गहन सर्चिंग अभियान चलाया, जहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।

यह अभियान 19 जनवरी, 2025 की शाम से रुक-रुक कर जारी है, और इसके परिणामस्वरूप अब तक नक्सलियों के कई शव बरामद हो चुके हैं। फिलहाल, अभियान समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी।

एसपी निखिल राखेचा ने आश्वस्त किया है कि सुरक्षाबल इस ऑपरेशन को अंतिम परिणाम तक जारी रखेंगे, ताकि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को और मजबूत किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments