Saturday, September 14, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशMP NEWS: मध्य प्रदेश में मंत्रियों को दिए जिलों के प्रभार, सीएम...

MP NEWS: मध्य प्रदेश में मंत्रियों को दिए जिलों के प्रभार, सीएम मोहन यादव को इंदौर, यहां देखे लिस्ट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को देर रात मंत्रियों को जिले के प्रभार दे दिए। उन्होंने अपने पास इंदौर जिले का प्रभार रखा है।

गृह जिले उज्जैन का प्रभार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल को दिया है।उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर व देवास और राजेंद्र शुक्ला को सागर व शहडोल का प्रभारी बनाया है। भोपाल और राजगढ़ जिले का प्रभार चेतन कुमार काश्यप, ग्वालियर और बुरहानपुर तुलसीराम सिलावट और छिंदवाड़ा व नर्मदापुरम जिले का प्रभार राकेश सिंह को दिया है।

किसे कहां का मिला प्रभार

  • विजय शाह- रतलाम, झाबुआ
  • कैलाश विजयवर्गीय – सतना, धार
  • प्रहलाद सिंह पटेल – भिंड, रीवा
  • करण सिंह वर्मा – मुरैना, सिवनी
  • उदय प्रताप सिंह – बालाघाट, कटनी
  • संपतिया उइके – सिंगरौली, आलीराजपुर
  • एंदल सिंह कंषाना – दतिया, छतरपुर
  • निर्मला भूरिया – मंदसौर, नीमच
  • गोविंद सिंह राजपूत – नरसिंहपुर, गुना
  • विश्वास सारंग – खरगोन, हरदा
  • नारायण सिंह कुशवाहा – शाजापुर, निवाड़ी
  • नागर सिंह चौहान – आगर, उमरिया
  • प्रद्युमन सिंह तोमर – शिवपुरी पांढुर्णा
  • इंदर सिंह परमार – पन्ना, बड़वानी
  • राकेश शुक्ला – शिवपुरी, अशोकनगर
  • रामनिवास रावत – मंडला, दमोह
  • कृष्णा गौर – सीहोर, टीकमगढ़
  • धर्मेंद्र सिंह लोधी – खंडवा
  • दिलीप जायसवाल- सीधी
  • गौतम टेटवाल – उज्जैन
  • लखन पटेल – विदिशा, मऊगंज
  • नारायण सिंह पंवार – रायसेन
  • नरेंद्र शिवाजी पटेल – बैतूल
  • प्रतिमा बागरी – डिंडौरी
  • दिलीप अहिरवार – अनूपपुर
  • राधा सिंह – मैहर।
  • इन्हें मिला केवल एक जिले का प्रभार
    सीएम डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ मंत्रियों को दो जिलों का प्रभार दिया है। बाकी 8 मंत्रियों को केवल एक जिले का प्रभारी बनाया गया है। इनमें धर्मेंद्र सिंह लोधी को खंडवा, दिलीप जायसवाल को सीधी, गौतम टेटवाल को उज्जैन, नारायण सिंह पंवार को रायसेन, नरेंद्र शिवाजी पटेल को बैतूल, प्रतिमा बागरी को डिंडौरी, दिलीप अहिरवार को अनूपपुर और राधा सिंह को मैहर जिले का प्रभारी बनाया गया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments