अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के दौरे पर 3 दिवसीय प्रवास में आये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हर्रई के कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित हुए। जहां पर उन्होंने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी धीरेंद्र शाह के पक्ष में वोट करने की अपील की।
उन्होंने अपने उद्बोधन में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि कमलेश शाह ने कांग्रेस पार्टी से नहीं जानता के साथ गद्दारी की है। इसलिए ये उपचुनाव की नौबत आई कांग्रेस पार्टी ने कभी किसी के साथ गद्दारी नही की मेरी 45 बर्षो की छिंदवाड़ा की राजनीति में मैने छिंदवाड़ा की जनता के साथ पारिवारिक संबंध निभाया, जब तक जिंदा हूँ तब तक निभाता रहूँगा। विधानसभा में धीरेंद्र जीत कर जाएगा ये मुझे पूरा विश्वास है विधानसभा में धीरेंद्र अकेला नहीं रहेगा। मैं भी उसके साथ रहूँगा। हमेशा इसके साथ खड़ा रहूँगा। गद्दारों को सबक सिखाने का कार्य अब जनता के हाथों सौप रहा हूँ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।