FRAUD : ठगों ने निगम आयुक्त की फोटो की डीपी लगाकर भेजा मैसेज, शक होने पर अधिकारियों ने निगम आयुक्त को दी जानकारीग्वालियर नगर निगम के कर्मचारियों को ठगों ने अनजान नंबर से वाट्सएप मैसेज भेजे। मैसेज भेजने वाले के मोबाइल नंबर की डीपी पर नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव की फोटो लगी थी। ग्वालियर में नगर निगम के कर्मचारी प्रदीप कुमार के पास एक अनजान नंबर से चैटिंग एप से मैसेज आए थे। मैसेज करने वाले ने तत्काल कुछ रुपए की मांग की। अनजान नंबर की DP पर नगर निगम कमिश्नर का फोटो था। कर्मचारी को शक हुआ तो वो फौरन कमिश्नर के पास पहुंचा और सूचना दी। खास बात यह है कि जिस नंबर से व्हाट्सएप मैसेज किया गया था, वह नेपाल और श्रीलंका की सिम के जैसे नंबर थे। मामले सामने आने के बाद ग्वालियर साइबर पुलिस की जांच में जुट गई है।
FRAUD : ठगों ने निगम आयुक्त की फोटो की डीपी लगाकर भेजा मैसेज, शक होने पर अधिकारियों ने निगम आयुक्त को दी जानकारी
RELATED ARTICLES