ग्वालियर जिले में 108 एंबुलेंस की आड़ में शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक एंबुलेंस से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसमें दस पेटी देशी शराब और चार पेटी बीयर शामिल हैं।
यह घटना आधी रात को भारत बंद के दौरान हुई पुलिस चेकिंग के दौरान सामने आई। अलर्ट मोड पर काम कर रही पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान एंबुलेंस को भी चेक किया। इस दौरान शराब की बड़ी खेप बरामद की गई, जो कि मरीजों के इलाज के लिए नहीं बल्कि तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही थी।
पुलिस ने इस मामले में सुरेंद्र रावत और रोशन रावत को गिरफ्तार किया है, जो भितरवार से मगरोनी की ओर शराब ले जा रहे थे। एसडीओपी जितेंद्र नगाइच के मार्गदर्शन में बेलगड़ा थाना प्रभारी अजय शिकरवार की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस की इस कार्यवाही ने शराब की तस्करी के एक नए और चौकाने वाले तरीके को उजागर किया है। एंबुलेंस का गलत इस्तेमाल कर शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।