HUMANITY : अलीगढ़ में एक दिलचस्प और राहत भरी घटना में, रोडवेज बस में डॉक्टरों ने एक महिला की डिलीवरी कराई। महिला अपनी ससुर की मौत के बाद ससुराल जा रही थी, जब अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
जानकारी के अनुसार, महिला कन्नौज से दिल्ली जा रही थी और फतेहपुर डिपो की बस में सवार थी। रास्ते में उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए बस को रोक दिया और स्थानीय सरकारी महिला अस्पताल की ओर रवाना हुआ।
बस में ही मौजूद डॉक्टरों ने महिला की डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू की और आनन-फानन में सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई। महिला और नवजात बच्चे दोनों की स्थिति स्थिर है और उन्हें अस्पताल में उचित देखभाल प्रदान की जा रही है।
इस घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन और रोडवेज विभाग की तारीफ की जा रही है, जिन्होंने इस आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी सहायता प्रदान की। बन्नादेवी के महिला जिला अस्पताल में यह मामला सामने आया है।