Saturday, September 14, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशUjjain News: पहले पिलाई शराब,फिर बीच सड़क किया रेप, वायरल वीडियो से...

Ujjain News: पहले पिलाई शराब,फिर बीच सड़क किया रेप, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, कांग्रेस भी हुई हमलावर

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में एक महिला के साथ सड़क किनारे ही दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पहले आरोपी युवक ने महिला को शराब पिलाई, फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म को अंजाम दिया. इसके बाद महिला को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस भी हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला है.

ये है पूरा मामला…
मामला उज्जैन के कोयला फाटक चौराहे का बताया जा रहा है. यहां एक युवक ने दिनदहाड़े एक महिला के साथ घिनौना कृत्य किया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.

पुलिस को महिला ने बताया कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और फिर शराब पिलाकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया. आरोपी, जिसका नाम लोकेश बताया जा रहा है, घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया। यह घटना शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, कोयला फाटक के पास हुई, जहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने महिला की मदद नहीं की, बल्कि वीडियो बनाते रहे.

कांग्रेस ने बोला हमला
घटना के बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया. उज्जैन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस घटना पर सरकार की आलोचना करते हुए महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उज्जैन की धार्मिक नगरी शर्मसार हुई है, प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल है. उज्जैन सेंट्रल कोतवाली थाना सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments