Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशपति ने अपने जीजा के साथ मिल कर चाकू की नोक पर...

पति ने अपने जीजा के साथ मिल कर चाकू की नोक पर किया पत्नी का अपहरण, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

मंदसौर। जिले के गरोठ में फिल्मी स्टाइल में अपहरण किया। दरअसल गरोठ के वार्ड क्रमांक 13 ब्राह्मण मोहल्ले में रहने वाली मनीषा को फिल्मी स्टाइल में देर शाम घर में घुसकर पति राकेश गोस्वामी और जीजा पवन और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार के साथ घर पर धावा बोलकर चाकू की नोक पर परिजनों को डरा धमका कर मनीषा का अपहरण करके साथ ले गया।

अपहरण के समय मनीषा आसपास में खड़े लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन धारदार हथियार होने की वजह से कोई मदद करने के लिए आगे नहीं आया। अपहरणकर्ता ने मनीषा के पिता दशरथ पुरी गोस्वामी को घायल कर मनीषा को मारुति वैन में अगवा कर ले गए।

 मामला गरोठ के ब्राह्मण मोहल्ले में निवासी के घर पर शाम को करीब 7:30 बजे एक मारुति वेन आकर घर के बाहर रुकी। जिसमें  4 से 5 व्यक्ति उतरे, उसके हाथ मे धारदार हथियार थे। इस पूरे मामले का अपहरण करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मारुति वैन 4 से 5 व्यक्ति आये और अपहरण कर ले जाते नजर आ रहे  हैं।  इस पूरे मामले में पुलिस ने टीम रवाना की है, लेकिन अभी तक अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगी हैं। फिलहाल पुलिस ने पति राकेश के जीजा को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

मनीषा की शादी डेढ़ साल पहले हुई थीं, डाबरी तहसील कुजनेर जिला राजगढ़ में फिर शादी के बाद पति-पत्नी रामगजमंडी में साथ रह रहे थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही मनीषा के साथ पति राकेश आये दिन शराब पीकर मारपीट करने लगा। जिससे परेशान होकर अपने मायके गरोठ आ गई। जिसके बाद घरवालों को अपनी पीड़ा बताई और मनीषा ने फैसला किया कि मुझे पति के साथ नही रहना है। मनीषा ने गरोठ महिला थाने में आवेदन दिया जिसपर सुनवाई चल रहीं थीं। आज दिनांक को आपसी सहमति से विवाह विच्छेद होना था। लेकिन कल ही पति ने पत्नी का अपहरण कर लिया।

गरोठ थाना प्रभारी ने बताया की कल लड़की के घरवालों द्वारा थाने में आवेदन दिया की लड़की का अपहरण किया है। तत्काल प्रभाव से मामले को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस की टीम को रवाना किया। पति पत्नी दोनों के बीच में पारिवारिक डिस्प्यूट थे, लड़की अलग होना चाहती थी। चुकी दो दिन का समय मांगा था। आज ही इस मामले में दोनों पक्षों बैठक होना थी लेकिन एक दिन पहले ही लड़के ने इस घटना को अन्जाम दिया है।  पुलिस जांच कर रहीं हैं, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments