Saturday, October 12, 2024
Google search engine
HomeखेलIPL 2025 : BCCI के नए नियम ने घुमा दिया सबका दिमाग,...

IPL 2025 : BCCI के नए नियम ने घुमा दिया सबका दिमाग, टीमों के सामने खड़ी हो गई ये परेशानियां

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर अब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. इस बार की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने मौजूदा स्क्वॉड से 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं. इसके अलावा टीमों को 1 राइट टू मैच (RTM) का भी विकल्प मिलेगा. फ्रेंचाइजी यह निर्णय ले सकती हैं कि वे 6 खिलाड़ियों को सीधे रिटेन करें या कुछ को रिटेन कर बाकियों के लिए RTM का उपयोग करें.

रिटेंशन के नए नियम

कुल 6 खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं. इनमें से 5 कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) हो सकते हैं और 1 खिलाड़ी अनकैप्ड होगा. टीमें राइट टू मैच (RTM) के जरिए नीलामी के दौरान अपने किसी खिलाड़ी को वापस खरीद सकती हैं. इसके लिए उन्हें कुल  75 करोड़ खर्च करने पड़ेंगे.

IPL 2025 में इस सैलरी स्लैब के हिसाब से रिटेन होंगे प्लेयर

पहला रिटेन खिलाड़ी- 18 करोड़ रुपए की वैल्यू
दूसरा रिटेन खिलाड़ी- 14 करोड़ रुपए की वैल्यू
तीसरा रिटेन खिलाड़ी- 11 करोड़ रुपए की वैल्यू
चौथा रिटेन खिलाड़ी- 9 करोड़ रुपए की वैल्यू
पांचवां रिटेन खिलाड़ी- 7 करोड़ रुपए की वैल्यू
अनकैप्ड खिलाड़ी- 4 करोड़ रुपए तक की वैल्यू

देसी और विदेशी प्लेयरों को रिटेन करने की लिमिट खत्म

IPL मेगा ऑक्शन में हर बार विदेशी और भारतीय प्लेयर रिटेन करने की लिमिट होती थी, जो इस बार हटा दी गई है. इस बार भारतीय प्लेयर्स को रिटेन करने की कोई लिमिट नहीं है. टीमें चाहें तो पांचों भारतीय या पांचों विदेशी प्लेयर्स को भी रिटेन कर सकती हैं.

टीमों को क्या फायदा?

आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ियों को रिटेन करने और नए नियमों के तहत प्लानिंग करने का मौका मिलेगा. सैलरी स्लैब और ऑक्शन पर्स में बदलाव से टीमें अपने स्क्वॉड को बेहतर तरीके से तैयार कर सकती हैं. इस नियम से KKR, SRH, CSK, RR और MI जैसी स्टेबल टीमों को फायदा मिलने वाला है.

5 और 6 प्लेयर रिटेन करने पर कितने करोड़ खर्च करने होंगे?

IPL टीमें अगर मेगा ऑक्शन से पहले 5 इंटरनेशनल खिलाड़ी रिटेन करती हैं तो उन्हें 75 करोड़ खर्च करने होंगे, जिसके बाद  उनके पर्स में 45 करोड़ रुपए ही बचेंगे. जिससे उन्हें बाकी 20 खिलाड़ी खरीदने होंगे. वहीं पूरे 6 प्लेयर्स रिटेन करने पर टीमों को 79 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे, इससे टीमों के पास 41 करोड़ रुपए ही बचेंगे.

ऑक्शन पर्स बढ़ा

आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन पर्स को बढ़ाकर 120 करोड़ रुपए कर दिया गया है। पिछले सीजन में यह 100 करोड़ रुपए था. 2025 में ऑक्शन पर्स के साथ इंक्रीमेंटल परफॉर्मेंस पे को मिलाकर कुल राशि 146 करोड़ रुपए होगी. जो साल 2026 में बढ़कर 151 करोड़, जबकि 2027 में बढ़कर 157 करोड़ रुपए हो जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments