Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeमनोरंजनमोहब्बत के ‘शिखर’ पर हैं जाह्नवी कपूर, सोशल मीडिया पर पॉजिटिव कमेंट्स...

मोहब्बत के ‘शिखर’ पर हैं जाह्नवी कपूर, सोशल मीडिया पर पॉजिटिव कमेंट्स करवाने के पैसे देती हैं एक्ट्रेस ? जवाब सुन हंसी छूट जाएगी!

जाह्नवी कपूर  कभी अपने वीडियो, तो कई बार फोटोज के लिए चर्चा बटोरती हैं। जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म उलझ को लेकर ध्यान खींच रही हैं। फिल्म रिलीज के करीब है, तो ऐसे में एक्ट्रेस प्रमोशन में जुटी हुई हैं।

जाह्नवी कपूर ने पिंकविला के साथ बातचीत में पेड पीआर वाली बात पर सवाल देते हुए कहा कि उनके पास इतना बड़ा बजट नहीं है कि मैं सोशल मीडिया पर अपनी तारीफ के लिए पैसे खर्च कर सकें। अगर कोई उनके काम के लिए तारीफ मिलती है, तो वो उनके फैंस के प्यार और समर्थन की वजह से है। एक्ट्रेस ने कहा, “कोई भी मैं जब देखती हूं न सोशल मीडिया पर गलती से कोई भी तारीफ कर देता है न तो ये बोलते रहते हैं कि ‘ये तो इसका पीआर होगा, ये तो इसका…’ मैं बोलती हूं ‘नहीं इतना बजट नहीं है कि मैं लोगों से तारीफ करवाऊं।”

खुद की तारीफ नहीं करती एक्ट्रेस

जाह्नवी कपूर से उनके एक्टिंग को लेकर भी राय पूछ गई कि वो खुद को एक अभिनेत्री तौर पर कहां देखती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने टिप्पणी करने से मना कर दिया। जाह्नवी कपूर ने कहा कि वो अपने काम की तारीफ भला कैसे कर सकती हैं। उन्होंने कहा, “मैं खुद के बारे में कैसे बैठ कर बोलूं, ‘मैं ना बड़ी कॉन्फिडेंट हो गई हूं, बड़े अच्छे अच्छी परफॉर्मेंस दे रही हूं’? मैं ये सब खुद नहीं कह सकती।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments