Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशMaihar Accident : CM ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के...

Maihar Accident : CM ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की कही बात, घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश

MAIHAR ACCIDENT : भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने मैहर बस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने बाबा महाकाल से घायलों के जल्द स्वास्थ्य की प्रार्थना की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। वहीं मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने की बात भी कही है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मध्यप्रदेश के मैहर जिले में ट्रक एवं उत्तरप्रदेश की यात्री बस के बीच भीषण टक्कर होने से 10 यात्रियों के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत ही दु:खद एवं हृदय विदारक है। बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है एवं मृतकों के परिजनों को नियमानुसार शासन की ओर से आर्थिक सहायता की जायेगी। ।।ॐ शांति।।

मैहर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसी बस
दरअसल, शनिवार देर रात मैहर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां आभा ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस रीवा से नागपुर जा रही थी। तभी नादन थाने से कुछ दूर स्थित चौरसिया ढाबे के पास खड़े एक ट्रक में जा घुसी। इस दर्दनाक घटना में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि वाहन में शव फंस गए थे। जिन्हें निकालने के लिए गैस कटर मंगवाया गया। जेसीबी को मदद से बस के दरवाजे को तोड़ा गया।

जेसीबी से दरवाजे को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। इलाज के दौरान तीन अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों में 8 पुरुष और एक बच्चा शामिल है। जबकि 24 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments