भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर चलाई जा रही विकासकार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के विकास के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। पर्यटन और धार्मिक स्थलों को आकर्षक एवं भव्य बनाया जाएगा।
सीएम ने कहा कि भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण के नाम पर भोपाल का प्रवेश द्वार बनेगा। मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम एवं भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े स्थलों का चिन्हांकन करने और उनके विकास के लिए विद्वानों का संकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित धार्मिक स्थलों के विकास के लिए सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कार्य करें|