ग्वालियर में घर से बाहर खेलने निकले दो मासूम भाई-बहन की बरसात के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। परिजन उन्हें तलाशते हुए कब्रिस्तान की बाउंड्रीवॉल के पास पहुंचे, जहां उनके शव मिले।
ग्वालियर के मोहना थाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान के पास 40 वर्षीय सोनू शाह, पत्नी और 5 वर्षीय बेटा सेजू खान व 3 वर्षीय बेटी नेनू के साथ रहता है। सोनू शाह का बेटा सेजू अपनी छोटी बहन नैनू के साथ घर से बाहर खेलने गया हुआ था और वह खेलते खेलते कब्रिस्तान की बाउंड्रीवॉल के पास पानी से भरे गड्ढे में गिर गए।
जब दोनों बच्चे काफी देर तक घर लौटकर नहीं आए तो परिजन ने तलाश की। उनके शव पानी से भरे गड्ढे में मिले। मोहना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों मासूम बच्चों के शव को गड्ढे से निकलवाकर पीएम के लिए भेजा गया।
पानी के लिए ठेकेदार ने खुदवाया था गड्ढा
पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि कब्रिस्तान की टूटी हुई बाउंड्रीवॉल को दोबारा बनवाने के लिए एक ठेकेदार को ठेका दिया था। बाउंड्री बनवाने के लिए पानी की जरूरत थी, इसलिए ठेकेदार ने बाउंड्रीवॉल के पीछे एक गड्ढा खुदवा दिया था। इसमें बरसात का पानी भर गया था और पानी से भरे गड्ढे में बच्चे खेलते हुए गिर गए थे, जिस कारण उनकी मौत हो गई।
पुलिस बोली- जांच कर कार्रवाई की जाएगी
मोहना थाना प्रभारी राशिद खान ने बताया कि जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।