MP NEWS : शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे के प्रसिद्ध और प्राचीन लोढ़ी माता मंदिर पर एक बंदर ने एक कुत्ते के बच्चे को अपना साथी बना लिया है। पिछले कुछ दिनों से बंदर ने कुत्ते के बच्चे को अपने पास रखा है, वह उसे छोड़ने को राजी नहीं है। हालांकि बंदर ऐसा क्यों कर रहा हैं इसके बारे में भी किसी को भी पता नहीं हैं। लेकिन जो भी बंदर को कुत्ते के बच्चे के साथ देखता हैं वह हैरान हो जाता है। इस क्षेत्र के दुकानदारों ने कुत्ते के बच्चे को बंदर से आजाद कराने की कोशिश भी की। लेकिन तब भी बंदर ने कुत्ते के बच्चे को नहीं छोड़ा।
जानकारी के मुताबिक लोढ़ी माता मंदिर पर काले मुंह के बंदरों का जमावड़ा रहता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां लाल मुंह बाले चार से पांच बंदर देखे जाने लगे है। यह लाल मुंह वाले बंदर मंदिर में आने बाले श्रद्धालुओं को परेशान कर रहे है। इन्हीं में से एक बंदर ऐसा भी हैं जो किसी श्रद्धालु को परेशान नहीं करता हैं। लेकिन उसके साथ पिछले कुछ दिनों से एक कुत्ते के बच्चा दिखाई दे रहा हैं। बंदर कुत्ते के बच्चे को हमेशा अपने साथ रखता हैं। इतना ही नहीं वह कुत्ते के बच्चे को अपने साथ पेड़ पर चढ़ जाता हैं।
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि बंदर खुद को खाने के लिए लाई गई सामग्री को भी कुत्ते के बच्चे को खिलाता है। गौरतलब है कि नरवर के रेशम माता मंदिर पर दर्शन करने पूरे भारत से लोग आते हैं। मान्यता हैं कि अगर इस मंदिर के सामने से कोई कुमारी कन्या निकलती है तो उसे शादी के बाद यहां पूजा करने आना होता है।