Saturday, September 14, 2024
Google search engine
Homeदेश-विदेशकोलकाता कांड के विरोध में आज नबन्ना मार्च, छात्रों की पुकार... बेटी...

कोलकाता कांड के विरोध में आज नबन्ना मार्च, छात्रों की पुकार… बेटी की रक्षा करो ममता सरकार!

Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या मामले को लेकर ममता सरकार घिरती जा रही है. इस बीच रेप और मर्डर के विरोध में पश्चिम बंगाल छात्र समाज नाम के संगठन ने नबन्ना अभियान निकालने का ऐलान किया है. इस दौरान छात्र एक बड़ी रैली निकालेंगे. बीजेपी ने नबन्ना अभियान का समर्थन किया है तो वामपंथी दलों ने इसे भाजपा और आरएसएस की साजिश बताया है.

छात्रों के अभियान को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस अभियान को रोकने के लिए 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और 19 पॉइंट पर बैरिकेड लगाए गए हैं. वहीं नबन्ना भवन के बाहर 3 लेयर सुरक्षा घेरा बनाया गया है.

अलर्ट मोड पर पुलिस अधिकारी

पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि अधिकारी सतर्क रहें और सीसीटीवी फुटेज की निगरानी करें. कोलकाता पुलिस ने इस अभियान के आयोजकों को एक मेल भी किया है, जिसमें उन नेताओं की जानकारी मांगी गई है जो रैली का नेतृत्व करेंगे. कोलकाता पुलिस ने आयोजकों से जानकारी मांगी है कि कितने लोग इस रैली में शामिल हो रहे हैं और इसका रूट क्या होगा?

कोलकाता में आज यूजीसी नेट की परीक्षा

बता दें कि 27 अगस्त को कोलकाता में यूजीसी नेट परीक्षा भी है. ऐसे में कोलकाता पुलिस इस लिहाज से भी तैयारी कर रही है कि किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कठिनाई न हो. वहीं टीएमसी ने प्रदर्शन के लिए भाजपा समेत पूरे विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. टीएमसी ने कहा है कि विपक्ष राज्य में अशांति फैलाना चाहता है और माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है.

कोलकाता कांड का नया वीडियो सामने आया

इस बीच कोलकाता केस में अब विपक्षी दलों ने सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का शव मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर कई लोगों की भीड़ का एक कथित वीडियो सामने आया है. वीडियो में तत्कालीन आरजी कर प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष, उनके वकील शांतनु डे, पुलिस और अस्पताल सुरक्षा कर्मचारी सेमिनार हॉल में दिखाई दे रहे हैं, जहां अपराध हुआ था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments