Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeदेश-विदेशPune IAS Pooja Khedkar Controversy: IAS पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार, किसानों...

Pune IAS Pooja Khedkar Controversy: IAS पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार, किसानों पर तानी थीं बदूंक, आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है मुकदमा

ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर की मां मनोरमा को पुणे ग्रामीण पुलिस ने हिंगोली के नहाड से हिरासत में लिया है। मनोरमा पर पिस्तौल दिखाकर किसानों को धमकाने का आरोप है। बता दें कि मनोरमा खेड़कर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ​​पिस्तौल से किसानों को धमकाती हुई नजर आ रही थीं।

बता दें कि आईएएस अफसर पूजा खेड़कर के विवाद सामने आने के बाद उनकी मां मनोरमा खेड़कर का करीब एक साल पुराना वीडियो सामने आया था, जिसमें वे कथित तौर पर जमीन से कब्जा छोड़ने के लिए पिस्तौर के बल पर किसानों को धमकाती नजर आई थीं। पुलिस के मुताबिक, खेड़कर दंपती के पास पिस्तौल का लाइसेंस नहीं है। पूजा के पिता दिलीप खेड़कर भी महाराष्ट्र के प्रशासनिक अधिकारी हैं।

फरार चल रही थीं पूजा खेड़कर की मां
महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेड़कर के माता-पिता FIR दर्ज होने के बाद फरार हो गए थे। पुणे पुलिस ने खेड़कर दंपती के खिलाफ अवैध हथियार रखने के मामले में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने सोमवार (15 जुलाई) को बताया कि उनसे (मनोरमा और दिलीप खेडकर) संपर्क करने की कोशिश जारी है, लेकिन दोनों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए हैं। विवादास्पद आईएएस अफसर पूजा खेड़कर के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हो गई। रविवार को पुलिस ने पूजा की निजी ऑडी कार जब्त की थी।

IAS पूजा खेडकर से जुड़े विवाद क्या हैं?
पहले पुणे के डीएम कार्यालय में तैनाती के दौरान पूजा खेडकर की कई वीआईपी डिमांड सामने आई थीं, उन्होंने अफसरों पर रौब झाड़ते हुए सरकारी आवास, वाहन और स्पेशल केबिन की मांग की थी। फिर उन पर फर्जी विकलांगता प्रमाणपत्र जमा कर आईएएस बनने का आरोप लगा। इसके अलावा उन पर मेडिकल टेस्ट में शामिल नहीं होने का भी आरोप है। पूजा खेडकर से जुड़े आरोपों की जांच के लिए केंद्र ने एक कमेटी गठित की है। अब पूजा खेड़कर पर गलत जानकारी देकर यूपीएससी परीक्षा में सेलेक्ट होने के आरोप भी लगे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments