Saturday, September 14, 2024
Google search engine
Homeदेश-विदेशTrain Cancelled:रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, फेस्टिव सीजन में 46 ट्रेनें...

Train Cancelled:रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, फेस्टिव सीजन में 46 ट्रेनें रद्द, सात ट्रेनों का बदला मार्ग, देखें लिस्‍ट

त्योहारी सीजन में अब फिर से 24 अगस्त से 9 सितंबर तक बिलासपुर-कटनी रेल लाइन और दमोह स्टेशन में मेगा ब्‍लॉक रहेगा, जिससे कुल 46 ट्रेनें रद हो रही हैं। साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का मार्ग बदला है।

राजनांदगांव-कलमना रेल लाइन का ब्‍लॉक खत्म नहीं हुआ और फिर दूसरे मेगा ब्‍लॉक ने यात्रियों को मुसीबत में डाल दिया है। इस ब्‍लॉक से रक्षाबंधन त्योहार के समय बड़ी संख्या में रेल यात्री 19 अगस्त तक सफर में परेशानी उठाएंगे।

ये ट्रेनें रद्द

– 26 अगस्त से 5 सितंबर तक बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

– नागपुर से चलने वाली 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

– 29 अगस्त, 2 एवं 05 सितम्बर को लखनऊ से 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ रद्द रहेगी ।

-30 अगस्त, 03 एवं 06 सितम्बर को रायपुर से 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ रद्द रहेगी ।

– 27 अगस्त, 01 एवं 03 सितम्बर को दुर्ग से 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

-28 अगस्त, 02 एवं 04 सितम्बर को कानपुर से 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

– 29 अगस्त एवं 05 सितम्बर को दुर्ग से 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

– 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर को नौतनवा से 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

– 29 अगस्त, 05 एवं 12 सितम्बर को 22170 सांतरागाछी-हबीबगंज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

– 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर को 22830 शालीमार- भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-26 अगस्त, 02 एवं 09 सितम्बर को दुर्ग से 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

– 27 अगस्त, 03 एवं 10 सितम्बर को अजमेर से 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

– 1 एवं 08 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-2 एवं 09 सितम्बर को अजमेर से 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

– 28 अगस्त, 04 एवं 11 सितम्बर को दुर्ग से 20847 दुर्ग-ऊधमपुर रद्द

– 27, 30 अगस्त, 03, 06, 10 एवं 13 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द।

– 28, 31 अगस्त, 04, 07, 11 एवं 14 सितम्बर, 2024 को निज़ामुद्दीन से 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

– 29 अगस्त को विशाखापटनम से 18573 विशाखापटनम से और 31 अगस्त को 18574 भगत की कोठी से रद्द रहेगी ।

– 22 अगस्त एवं 03 सितम्बर को निज़ामुद्दीन से 22408 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द ।

– 29 अगस्त एवं 05 सितम्बर को अम्बिकापुर से 22407 अम्बिकापुर -निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द।

ये सभी ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

– 31 अगस्त एवं 09 सितम्बर को 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस न्यू कटनी–कटनी-सतना-ओहन केबिन-झांसी जंक्शन होकर चलेगी ।

– 20847 दुर्ग-ऊधमपुर 12 सितंबर को झांसी जंक्शन, ओहन केबिन सतना, न्यू कटनी से होकर दुर्ग आएगी।

-8 अगस्त एवं 10 सितम्बर को 12824 निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस झांसी जंक्शन से ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर आएगी।

– 12 सितम्बर को 12550 मुम्बई सेन्ट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस झांसी जंक्शन से ओहन केबिन-सतना- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी ।

– 4 एवं 11 सितम्बर को 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस झांसी जंक्शन से ओहन केबिन-सतना- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी ।

– 27 अगस्त से 04 सितम्बर तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया-बालघाट- नैनपुर-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी ।

– 27 अगस्त से 04 सितम्बर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया पहुंचेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments