Saturday, December 7, 2024
Google search engine
HomeमनोरंजनVIRAL VIDEO : Shah Rukh Khan ने Locarno film festival में दिया...

VIRAL VIDEO : Shah Rukh Khan ने Locarno film festival में दिया बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का, Video देख भड़के लोग

शाहरुख खान ने अपने शानदार करियर में एक और अचीवमेंट जोड़ ली है. शनिवार (10 अगस्त) को किंग खान 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, पार्डो अला कैरियरा या करियर लेपर्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए. हालांकि एक्टर का एक रेड कार्पेट वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सभी का ध्यान खींच रहा है. इसमें दावा किया गया है कि उन्होंने सोलो तस्वीरों के लिए पोज देते समय किसी को ‘धक्का’ दिया.

शाहरुख खान फोटोग्राफरों के पास खड़े एक शख्स की तरफ बढ़े. शाहरुख ने उस शख्स को अपने हाथ से इस तरह पीछे किया जैसे कि धक्का दे रहे हों. किंग खान ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह फोटो खिंचवाते समय फ्रेम में न आए. इस वीडियो पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं. किसी का कहना है कि शाहरुख खान का ऐसा करना ठीक नहीं था वहीं कुछ लोग शाहरुख के इस बर्ताव को ठीक बता रहे हैं. ऐसे लोगों का कहना है कि शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में उस शख्स को पीछे किया. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, उसने उस बूढ़े शख्स को धक्का दिया. वीडियो ट्वीट करते हुए एक एक्स यूजर ने कहा, शाहरुख ने उस बूढ़े व्यक्ति को धक्का दिया!!! शर्म आनी चाहिए शाहरुख खान. कई लोगों ने ट्वीट पर रिएक्शन दिए. एक ने कहा, हमेशा से पता था कि वह (शाहरुख) एक अच्छा इंसान नहीं है, वह ऐसा दिखावा करने की कोशिश करता है.

फैन्स ने किया शाहरुख का बचाव 

हालांकि कई फैन्स ने बताया कि वीडियो में एक्टर ‘एक दोस्त’ के साथ दिखाई दे रहे हैं और वह उस आदमी के साथ बस ‘मस्ती’ कर रहे थे. एक ने ट्वीट किया, किंग (शाहरुख) मौज-मस्ती कर रहे हैं. दूसरे ने कहा, हां. वह आदमी उनका पुराना दोस्त है. एक ट्वीट में यह भी लिखा गया, वह उनका पुराना दोस्त है (हंसने वाली इमोजी). अब नेगेटिविटी फैलाने की कोशिश करो.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments