ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर में भाभी को शादी का झांसा देकर देवर ने 4 साल तक शारीरिक शोषण किया. इस दौरान महिला ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद उसने देवर से शादी करने को कहा, लेकिन देवर ने साफ इंकार कर दिया. उसने महिला और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी.
दरअसल, यह मामला जनकगंज थाना क्षेत्र का है. 32 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. 2021 में उसके पति से उसकी अनबन के चलते अलग रह रही थी. इस दौरान रिश्ते में देवर लगने वाले युवक ने उसे घर में अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया. उसकी शिकायत करने की बात कहीं तो युवक ने शादी करने वादा किया. जब भी महिला उससे शादी की बात बोलती तो देवर उससे टाल देता था.
इसी तरह उसके देवर ने उसके साथ 4 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. इसी दौरान महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी के जन्म होने के बाद उसने देवर से शादी की बात कहीं तो देवर ने इंकार करते हुए उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी. महिला की शिकायत के पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ दुष्कर्म की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.