Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशMP NEWS : मझगंवा में शुरु हुई सतना जिले के इतिहास की...

MP NEWS : मझगंवा में शुरु हुई सतना जिले के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

MP NEWS : मझगंवा में शुरु हुई सतना जिले के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाईचित्रकूट के मझगंवा तहसील मुख्यालय स्थित कस्बे में उच्च न्यायालय के आदेश पर सतना जिले की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की अनावश्यक गतिविधि को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।इसके साथ ही बीते दिन शुक्रवार से ही पूरे कस्बे में प्रशासन द्वारा धारा 163 ( धारा 144 की जगह ) को लागू कर दिया गया था।

चित्रकूट के तहसील मुख्यालय मझगंवा कस्बा मे उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सतना जिले के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शनिवार को सुबह नौ बजे से प्रारभ कर दी गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट मझगंवा तहसीलदार जितेंद्र तिवारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अतिक्रमण की जद में लगभग 90-92 मकान थे।जिसमे कुछ मे न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश दिया गया है,शेष लगभग 40-42 मकान टारगेट पर हैं,जिन्हे ध्वस्त करवाने की कारवाही की जा रही है।अभी तक 13-14 मकानों को गिराया जा चुका है,शेष को गिराए जाने की प्रक्रिया जारी है।एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि राजस्व विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है,जिसमे पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।मौके पर मौजूद एसडीएम मझगंवा जितेंद्र वर्मा द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किए जाने के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।ज्यादातर लोगों द्वारा स्वेच्छा से अपने अवैध अतिक्रमणों को हटा लिया गया है।प्रशासन के द्वारा अवैध कब्जों को हटाने के लिए पांच जेसीबी मशीनें लगाई गई है,जिनके माध्यम से चिन्हित अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है।सुरक्षा के लिए 70 की संख्या में महिला – पुरुष पुलिस बल तैनात किया गया है,इसके अलावा 12 पुलिस अधिकारी और 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।आवागमन के रूट को डायवर्ट किया गया है।और मुख्य मार्ग को वेरिकेट करते हुए अनावश्यक लोगो के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया।सारी कार्यवाही शांति पूर्वक संचालित की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments