Saturday, September 14, 2024
Google search engine
HomeमनोरंजनUpcoming Movies: फिल्म प्रेमियों के लिए खुशखबरी, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने...

Upcoming Movies: फिल्म प्रेमियों के लिए खुशखबरी, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही हैं ये बड़ी फिल्में, Pushpa 2 समेत रिलीज होंगी ये मूवीज

Upcoming Movies: आने वाले कुछ महीने एंटरटेनमेंट के लिहाज से काफी शानदार होने वाले हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म मेकर्स अपनी बड़ी फिल्मों को रिलीज करने का पूरा फायदा उठाने वाले हैं। इस साल 15 अगस्त को कई बड़ी फिल्मों का क्लैश देखने को मिलेगा। आने वाले त्योहारों के सीजन में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दर्शकों के लिए कई बेहतरीन फिल्मों का तोहफा लेकर आ रही है। हर साल की तरह, इस बार भी फिल्म मेकर्स स्वतंत्रता दिवस का फायदा उठाते हुए अपनी बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर उतारने की तैयारी में हैं |

देखने मिलेगा महाक्लैश

हाल ही में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री-2 की रिलीज डेट अनाउंस की गई है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था। वहीं, अब मेकर्स इसके दूसरे पार्ट को काफी क्रिस्प के साथ लेकर आए हैं। इस बार फिल्म में तमन्ना भाटिया की भी एंट्री हुई है। लो बजट में बनने वाली इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। स्त्री 2 के साथ-साथ 15 अगस्त को ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 भी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म ने मेकर्स ने पहले ही इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी थी।

अक्षय कुमार की फिल्म भी कतार में

स्त्री 2 और पुष्पा 2 के साथ अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में भी कतार में है। यह फिल्म भी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वहीं, जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा भी इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में यह दिन काफी अहम होने वाला है। एक साथ चार बड़ी फिल्मों के रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर जमकर क्लैश देखने को मिलेगा। अब ये देखना काफी दिलचस्प होता है कि इन सब में से कौन-सी फिल्म बाजी मारती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments