पन्ना। टाइगर रिजर्व जो देश दुनिया में बाघो, तेंदुआ व गिद्धों के लिए मशहूर तो है ही लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व में हांथियो का भी बड़ा महत्व है। क्योंकि बारिश में पन्ना टाइगर के दुर्गम क्षेत्रो में जाने व बाघो का रेस्क्यू करने में भी इन्ही हांथियो की मदद ली जाती है।
लेकिन आज हांथी फैमली की मस्ती देख राहगीर भी रोमांचित हो गए। दरसल पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत अमझिरिया के पास अमानगंज मार्ग में हांथी परिवार जिसमे कुछ दिन पूर्व ही जन्मे दो बच्चे भी बारिश के मौसम में अटखेलिया व मस्ती करते राहगीरों को दिखे। जिसे देख कर वहां से निकलने वाले राहगीरों ने अपने-अपने वाहनों को रोककर इस हांथी फैमली की मस्ती देखने लगे और हांथी फैमली की मस्ती और अटखेलिया देख राहगीर भी रोमांचित हो उठे। वही किसी राहगीर ने हांथी फैमली की अटखेलियों के वीडियो बना लिये जो अब सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहे है।
बतादें की वीडियो में तीन वयस्क हांथी व दो नन्हे हांथी पेड़ की डालियो के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे है वही दोनो नन्हे हांथी अपने परिवार के साथ जंगल में सरवाईव करने के गुण भी सीख रहे है और उछल-कूंद कर रहे है।