Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशVIDEO: सड़क किनारे हांथी फैमली की मस्ती देख रोमांचित हुए राहगीर, देखें...

VIDEO: सड़क किनारे हांथी फैमली की मस्ती देख रोमांचित हुए राहगीर, देखें हाथियों की अठखेलियां

पन्ना। टाइगर रिजर्व जो देश दुनिया में बाघो, तेंदुआ व गिद्धों के लिए मशहूर तो है ही लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व में हांथियो का भी बड़ा महत्व है। क्योंकि बारिश में पन्ना टाइगर के दुर्गम क्षेत्रो में जाने व बाघो का रेस्क्यू करने में भी इन्ही हांथियो की मदद ली जाती है।

लेकिन आज हांथी फैमली की मस्ती देख राहगीर भी रोमांचित हो गए। दरसल पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत अमझिरिया के पास अमानगंज मार्ग में हांथी परिवार जिसमे कुछ दिन पूर्व ही जन्मे दो बच्चे भी बारिश के मौसम में अटखेलिया व मस्ती करते राहगीरों को दिखे। जिसे देख कर वहां से निकलने वाले राहगीरों ने अपने-अपने वाहनों को रोककर इस हांथी फैमली की मस्ती देखने लगे और हांथी फैमली की मस्ती और अटखेलिया देख राहगीर भी रोमांचित हो उठे। वही किसी राहगीर ने हांथी फैमली की अटखेलियों के वीडियो बना लिये जो अब सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहे है।

बतादें की वीडियो में तीन वयस्क हांथी व दो नन्हे हांथी पेड़ की डालियो के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे है वही दोनो नन्हे हांथी अपने परिवार के साथ जंगल में सरवाईव करने के गुण भी सीख रहे है और उछल-कूंद कर रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments