Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeउत्तरप्रदेश'दीया बूझने से पहले फड़फड़ाता है, वही बीजेपी का हाल है' सपा...

‘दीया बूझने से पहले फड़फड़ाता है, वही बीजेपी का हाल है’ सपा सांसद इकरा हसन चौधरी ने क्यों कहा ऐसा? जानिए

उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन चौधरी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। दरअसल, इकरा ने धर्मांतरण से जुड़े कानून में किए गए बदलाव को लेकर योगी सरकार पर सवाल खड़ा किया है।

सपा सांसद ने एक निजी टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि राज्य की भाजपा सरकार सिर्फ धर्म की राजनीतिक करना जानती है। इसी तरीके से सिविल मैटर में जिस तरह से राज्य सरकार दखल दे रही है, वह लोकतांत्रिक ढ़ांचे को कमोजर कर रही है।

सरकार को दखल देने की नहीं है जरूरत- सपा सांसद

इकरा ने आगे कहा कि जब यह विषय समाज में पहले से है। हमारे क्षेत्र में भी इस तरह के मामले हुए हैं और मौजूदा कानून के तहत कार्रवाई भी हो रही है। जब कोई बालिग अपनी सहमति से संविधान में दिए अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसमें सरकार को दखल देने की जरूरत है ही नहीं।

‘पहले से कानून हैं वो पर्याप्त हैं’

अगर कहीं फंसाकर या गलत तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है तो हमारे पास जो पहले से कानून हैं वो पर्याप्त हैं, लेकिन भाजपा धर्म की राजनीति की वजह से ऐसा कर रही है। कांवड़ यात्रा के दौरान इन्होंने नेम प्लेट लगाने का जो आदेश दिया था वो इसी के तहत था। अब इनकी राजनीति दम तोड़ती जा रही है इसलिए ऐसा किया जा रहा है। जैसा हमारे अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि जैसे दीया बूझने से पहले फड़फड़ाता है, वही बीजेपी का हाल है।

‘लव जिहाद से एक समुदाय को टारगेट कर रही योगी सरकार’

लव जिहाद को लेकर सपा सांसद इकरा ने कहा कि समाज में इस तरह के शब्द का इस्तेमाल जहर घोलने का काम करता है। संविधान दूसरे धर्म में शादि करने का अधिकार देता है। बीजेपी सरकार जो यूपी में कर रही है ये उनकी बौखलाहट है, इसलिए वह भेदभाव की राजनीति कर रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments