Saturday, October 12, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशWife's 5 Husband :‘मेरी पत्नी के 5 पति, मुझे बचा लो’, SP...

Wife’s 5 Husband :‘मेरी पत्नी के 5 पति, मुझे बचा लो’, SP ऑफिस में गुहार लगाने पहुंचा पति, मामले में आया नया मोड़

Wife’s 5 Husband: आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि एक महिला कई लोगों से शादी करती है और उनके पैसे लेकर फरार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश छतरपुर में आज से करीब 2 महीने पहले सामने आया। जब फूलचंद कुशवाहा नाम का शख्स एसपी ऑफिस में चल रही जनसुनवाई में आवेदन करने पहुंचा।

‘मेरी पत्नी के कई पति’ 

शख्स ने यहां गुहार लगाते हुए चौंकाने वाली बात बताई। उसने कहा कि उसकी पत्नी के कई पति हैं। फूलचंद ने आगे कहा कि न ​सिर्फ उसने कई शादियां की हैं, बल्कि उसने अपने सभी पतियों पर केस भी कर रखे हैं। शख्स ने कहा- साहब अब वो मुझे ब्लैकमेल कर रही है और फंसाने की बात कह रही है। मुझे इससे बचा लीजिए।

सामने आया नया मोड़ 

फूलचंद की शिकायत के बाद मामले की जांच महिला थाने में शुरू हुई। फूलचंद की पत्नी बिनीता उर्फ ब्रजेश उर्फ सलमा पर महिला थाने में धारा 419 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। फूलचंद को न्याय मिलने की उम्मीद बंधने लगी ही थी कि अब इस मामले में नया मोड़ सामने आ गया है।

पत्नी ने भी दर्ज कराया केस 

दरअसल, फूलचंद की पत्नी ने उसके खिलाफ कोतवाली थाने में बीएनएसएस की धारा 351, 308(2) के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। जैसे ही फूलचंद को इसका पता चला तो वह एक बार फिर एसपी ऑफिस गुहार लगाने पहुंचा। फूलचंद कुशवाहा का कहना है कि छतरपुर एसपी अगम जैन ने आश्वासन दिया है कि निश्चित तौर पर इस मामले में सही जांच कराई जाएगी। जो भी गलत होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी, लेकिन फूलचंद का कहना है कि अगर ऐसे ही मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित करती रही तो एक दिन मैं आत्महत्या कर लूंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments