Wednesday, February 19, 2025
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशश्मशान में रखी अस्थियों के सामने ठुमके लगाती युवती हो रही जमकर...

श्मशान में रखी अस्थियों के सामने ठुमके लगाती युवती हो रही जमकर वायरल, देखे वीडियो

mp news: सोशल मीडिया रील्स के प्रति युवाओं की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। भीड़ भाड़ वाली जगह हो या फिर सड़क, मंदिर हो या फिर मकान की छत, जंगल हो या कोई टूरिस्ट स्पॉट हर जगह इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाते हुए युवाओं को आसानी से देखा जा सकता है। लेकिन मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक लड़की की श्मशान घाट में अस्थियों के इर्द गिर्द लव सॉन्ग पर डांस करते बनाई गई रील जमकर वायरल हो रही है।

श्मशान में बनाई रील

वायरल रील में लड़की श्मशान में लव सॉन्ग पर डांस करते दिख रही है ये रील तेजी से वायरल हो रही है। रील में लड़की श्मशान घाट में साड़ी में अस्थियों के पास डांस करती दिख रही है। गाना है तेरे लिए सजती संवरती हूं लव तुझे लव मैं करती हूं। डांस करते हुए लड़की अस्थियों की तरफ इशारा करते हुए गाना गा रही है। ये रील जिसने भी देखी वो इसे देखकर हैरान है और इस पर लोग तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

श्मशान घाट पर अस्थियों के आसपास लव सॉन्ग पर डांस करने वाली ये लड़की कौन है ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सोशल मीडिया पर उसकी ये रील तेजी से वायरल हो रही है। रील पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और एक यूजर ने तो ये तक लिखा है कि मरने के बाद भी ये चैन नहीं लेने दे रही हैं।

video source : X


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments