Wednesday, February 19, 2025
Google search engine
Homeउत्तरप्रदेशशादीशुदा महिलाओं ने साथ जीने-मरने की खाई कसमे, फिर एक-दूसरे से किया...

शादीशुदा महिलाओं ने साथ जीने-मरने की खाई कसमे, फिर एक-दूसरे से किया विवाह, मंदिर में लिए सात फेरे

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां दो शादीशुदा महिलाओं ने आपस में एक दूसरे से शादी कर ली है। दोनों ने गुरुवार को देवरिया के रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर में शादी रचा ली। पहले दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई, फिर एक दूसरे के मांग में सिंदूर भरकर विवाह के बंधन में बंध गए। अब दोनों की शादी की चर्चा हर तरफ होने लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र की है। दोनों महिला इस जिले के रहने वाली है और दोनों अपने अपने पति के प्रताड़ना से परेशान थी। जिसके तंगाकर दोनों ने ये फैसला लिया है। दोनों महिलाओं के अनुसार, उनके पति लगातार परेशान करते थे। एक महिला ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में रोज उससे मारपीट करता था। उसके चार बच्चे हैं, लेकिन पति की हिंसा से तंग आकर वह मायके में रहने लगी। दूसरी महिला ने भी बताया कि उसका पति शराबी था और उस पर बेवजह शक करता था, जिसके चलते उसने पति को छोड़ दिया।

कैसे हुई दोनों महिलाओं की दोस्ती?

पति से परेशान दोनों महिलाओं की मुलाकात इंस्टाग्राम से हुई। दोनों एक दूसरे से पिछले 6 साल तक संपर्क में रहे। अपनी-अपनी परेशानियां साझा करते हुए यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। फिर दोनों छिप छिपकर मिलते रहे। जिसके बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाई और मंदिर में जाकर शादी कर ली।

मंदिर में रचााई शादी

23 जनवरी को दोनों महिलाएं गोरखपुर से देवरिया के रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंच गईं। यहां मंदिर में दोनों महिलाओं ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर शादी के बंधन में बंध गईं। दोनों का कहना है कि वे अब साथ रहेंगी। उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता। उनके पास फिलहाल कोई मकान तो नहीं है, लेकिन वे किराए पर मकान लेकर एक नई जिंदगी शुरू करेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments