BREAKING NEWS : भितरवार। ग्वालियर जिले के चीनोर थाना क्षेत्र के पूरा बनवार गांव में एक 30 वर्षीय युवक ने अवैध हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संतोष बघेल पुत्र सरनाम बघेल के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतोष बघेल पिछले कई वर्षों से अस्वस्थता और मानसिक तनाव से जूझ रहा था। घटना खेत में बनी उसकी झोपड़ी में हुई, जहां उसने अवैध हथियार से खुद को गोली मार ली।
घटना की सूचना मिलते ही चीनोर थाना प्रभारी राजीव बिरथरे मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है।