Saturday, October 12, 2024
Google search engine
Homeदेश-विदेशVIRAL : रील्स पर लाइक व्यूज बढ़ाने के चक्कर में मर गया...

VIRAL : रील्स पर लाइक व्यूज बढ़ाने के चक्कर में मर गया युवक !

VIRAL : आज के समय में ज्यादातर युवा सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बढ़ाने और वायरल होने के लिए उल्टी-सीधी हरकतें करते हैं और उसका वीडियो बनाते हैं. ताजा मामला यूपी के कांसगंज का है जहां एक युवक बीच सड़क पर अपने ही मौत का नाटक करने लगा. हालांकि युवक को ऐसा करना भारी पड़ा और वीडियो वायरल होने के बाद अब युवक हवालात पहुंच गया है.

कफन ओढ़कर बीच सड़क लेट गया युवक

रील्स के जरिए प्रसिद्धि पाने के लिए कासगंज में इस युवक ने जो हथकंडा अपनाया वह हैरान कर देने वाला था. युवक ने बीच सड़क पर मरने का नाटक करते हुए खुद को कफ़न से लपेट कर बीच सड़क पर लेट गया और उसके दोस्त वहां ऐसा नाटक करने लगे जैसे सच में उसकी मौत हो गई है.

हालांकि सोशल मीडिया पर रील के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और अब युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. यह पूरा मामला कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र के राज कोल्ड स्टोर चौराहे का है, जहां युवक ने यातायात नियमों को ताक पर रखते हुए पुलिस के बैरियर स्टॉपर को बीच सड़क पर लगाकर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया और मरने का नाटक करते हुए रील वीडियो शूट किया.

वायरल होते ही एसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश

वायरल वीडियो में युवक सड़क पर कफन में लिपटा हुआ बिल्कुल मुर्दे जैसी अवस्था में पड़ा हुआ था और लोग उसके आसपास से निकल रहे थे. कुछ लोग खड़े होकर उसको देख रहे हैं जबकि एक युवक कैमरे से रील शूट कर रहा था.

सोशल मीडिया पर रील वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस कर्मियों की जम कर क्लास लगाई. एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रील बना रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है. रील बना रहे शख्स का नाम मुकेश बताया गया है जो कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट का ही रहने वाला है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments