मध्य प्रदेश/पवई. CRIME NEWS : एमपी के पवई जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां सिमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कढ़ना में एक परिवार के तीन लोगों की जादू टोना के शक में गांव के लोगों ने हत्या कर दी है, इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है, लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, कल बीते दिन शाम के समय ग्राम पंचायत कढ़ना के लोगों द्वारा जादू टोना के चलते शक के कारण पहले पिता पुत्र को मारा गया, उसके बाद परिवार के चचेरे भाई को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। अब तक गांव से तीन शव पुलिस बरामद कर चुकी है। इस घट्न के बाद से आसपास गांव में भय का माहौल बना हुआ है, जिसको लेकर जिले से भारी पुलिस बल तैनात है। मोहंद्रा एवं सिमरिया थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं.