MP WEATHER UPDATE : मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर से प्रदेश को तरबतर करके जाएगा. जून से सितंबर तक चलने वाले मानसून सीजन की विदाई अक्टूबर की पहले हफ्ते तक हो सकती है. ऐसे में कई जिलों में बारिश का कोटा पूरा कर चुका मानसून एक बार फिर से कुछ जिलों को तरबतर करके जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 23 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से 24 सितंबर से लगातार 3 दीन प्रदेश के पूर्वी और दक्षिण हिस्से में अच्छा खासी बारिश के आसार हैं.
मानसूनी बारिश के आखिरी दौर में एमपी के आठ जिलो में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बैतूल, बुरहानपुर, खरगौन, देवास, बालाघाट, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा और डिंडोरी में तेज बारिश की संभावना जता गई है. मौसम विभाग की ओर से पूर्वी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश के 38 जिलों में अब तक बारिश अपना कोटा पूरी कर चुकी है. सबसे ज्यादा पानी मंडला और सिवनी में गिरा है. प्रदेश के करीब 200 फुल हो गए हैं. कई डैम के तो कई बार गेट खोले जा चुके हैं. कोलार, केरवा, बरगी, अटल सागर समेत कई डैम अभी भी ओवरफ्लो हैं. हालांकि,, रविवार को तेज बारिश दौर थमा रहा.