BIG NEWS : उज्जैन में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान धर्मेंद्र की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के अनुसार, उज्जैन के चिमनगंज मंडी से लेकर कोठी तक पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी, ताकि रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके। धर्मेंद्र, जिन्हें बीमा अस्पताल चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात किया गया था, अचानक बीमार महसूस करने लगे।
हालत बिगड़ती देख वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें पुष्पा मिशन अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक का माहौल है। धर्मेंद्र की मौत का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह स्वास्थ्य संबंधी समस्या का मामला माना जा रहा है।
उज्जैन पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आगे की जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।